AshokSingh
Part of Article - AshokSingh
Name-Ashok singhDesignation - Block leader Rohini, congress, Kanpur dehatInnovator Code - 71182898 परिचयअशोक सिंह ने २००३ में १२वीं कि शिक्षा ग्रहण की। उस वक्त उनके जीवन में सबसे बड़ा परिवर्तन तब आया जब उनके हिन्दी के प्रवक्ता ने कक्षा में बोर्ड पर एक रेखा खींच कर विद्यार्थियों
से यह सवाल पूछा कि यदि उस रेखा को छोटा करना है तो क्या किया जाए? जल्दबाजी में अशोक जी ने उस रेखा को मिटा कर उसे छोटा करने का उत्तर दिया था जिस पर उनके अध्यापक मुस्कुरा उठे और बोले कि यदि उस रेखा से बड़ी रेखा खींच दी जाए तो पहली रेखा अपने आप छोटी हो जाएगी। उन्हें अशोक जी से बहुत उम्मीदें थी। उस दिन अशोक जी ने सीखा कि अगर किसी से आगे निकलना है तो बिना उसे नुकसान पहुँचाए उससे आगे बढ़ कर काम करना चाहिए। यही उद्देश्य उनके जीवन का भी बन चुका था। राजनीतिक सफर२००७ में उन्होनें अपना दिल और दिमाग पूर्ण रूप से समाज सेवा में लगा दिया। २०११ मे वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य बने और समाज कि भलाई के लिए काम करने लगे। उन्होंने निम्न वर्ग कि आवाज़ बुलंद करने का भी संकल्प लिया और उस पर खड़े उतरे। समाज में फैले भेद-भाव के कारण अशोक...